शामली, अप्रैल 25 -- गुरुवार को कांधला प्रेस क्लब में कार्यालय पर पत्रकारों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में जान गवाने वाले श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कांधला प्रेस क्लब अध्यक्ष महावीर प्रसाद ने कहा है की यह हमला, निर्दोषों की हत्याएं, मानवता की नहीं है ये देश के स्वाभिमान पर हमला है। इस हमले के विरोध में पूरा समाज एक जुट है, यह भारत की फलती फूलती संस्कृति पर एक हमला है। दुश्मन राष्ट्र नहीं चाहता कि भारत में लोग आपस में मिलजुल कर रहें। एक सूत्र में रहें। दुश्मनों की यह कोशिश हमेशा नाकाम रहेगी। आतंकियों द्वारा हमले में जवान गंवाने वाले परिवारों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं। हम इस क्रूर नरसंहार की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। हम देश के प्रधानमंत्री व सेना से मांग करते हैं इन आतंकियों को व इनके पनाहगारों...