शामली, दिसम्बर 10 -- नगर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से स्थानीय पुलिस ने बुधवार को महत्वपूर्ण स्थानों पर डॉग स्क्वायड टीम के साथ व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर संचालित किया गया, जिसमें संदिग्ध वस्तुओं और गतिविधियों की बारीकी से जांच की गई। पुलिस टीम ने थाना कार्यालय भवनों, आसपास के सार्वजनिक क्षेत्रों और भीड़-भाड़ वाले स्पॉट्स पर डॉग स्क्वायड की मदद से गहन तलाशी ली। डॉग स्क्वायड के कुत्तों ने विस्फोटक पदार्थों, नशीले पदार्थों और अन्य संदिग्ध सामग्रियों की पहचान के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित होकर अपनी भूमिका निभाई। अभियान के दौरान कोई असामान्य वस्तु या गतिविधि सामने नहीं आई, लेकिन पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने और संदिग्ध जानकारी तुरंत साझा करने की अपील की। थाना प्रभारी ने सतीश कुमार ...