शामली, मई 6 -- स्थानीय बिजली घर में विद्युत आपूर्ति की क्षमता को बढ़ाने के लिए सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक शट डाउन लिया जायेगा। जिससे नगर की आपूर्ति पूरी तरह से बंद रहेगी। इस संबंध में एसडीओ का आंदोलन ने पत्र जारी कर उपभोक्ताओं को जानकारी दी। कांधला विद्युत विभाग के एसडीओ गोपाल ने जानकारी देते बताया कि कांधला विद्युत स्टेशन पर बढ़ते भर को लेकर आए दिन फाल्ट की समस्या सामने आती थी। ऐसे में कांधला विद्युत स्टेशन के ट्रांसफार्मर की क्षमता 5 एमवीए से बढ़ाकर 10 एमवीए करने के लिए विभाग को पत्र भेजा गया था। जिसके चलते विभाग ने प्रस्ताव पर स्वीकृति देते हुए ट्रांसफार्मर को बदलने के निर्देश दिए। एसडीओ बताया कि 6 मई मंगलवार को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे शटडाउन लेकर काम किया जाएगा। जिसके चलते नगर की आपूर्ति 10 घंटे बाधित रहेगी। इस अवधि के बीच ट्रांसफार्मर...