शामली, मार्च 18 -- नगर पालिका परिषद कांधला के चेयरमैन ने सभासदों के साथ डीएम अरविन्द कुमार चौहान से मुलाकात की। उन्होने डीएम को ज्ञापन देकर स्वकर प्रणाली को लागू न किये जाने की मांग की। चेयरमैन नजमुल इस्लाम ने डीएम अरविन्द कुमार चौहान को दिए ज्ञापन में कहा कि शासन द्वारा निकायों में स्वकर प्रणाली लागू किये जाने के लिए निर्देशित किया गया है। कहा कि कस्बा कांधला की अधिकतर जनसंख्या अल्प वेतन भोगी है। निकाय में स्वकर प्रणाली लागू होने से कस्बे वासियों पर अधिक आर्थिक बोझ बढ़ने की प्रबल सम्भावना है। जिससे कस्बे वासियों पर आर्थिक संकट आ सकता है। कस्बे के निवासियों के पास रोजगार के पर्याप्त साधन भी उपलब्ध नहीं है। जिस कारण कस्बेवासी स्वकर प्रणाली लागू किये जाने के लिए सक्षम नहीं है। इसलिए उक्त स्थिति के दृष्टिगत जनहित में नगर पालिका परिषद कांधला म...