शामली, नवम्बर 23 -- कांधला खंड विकास क्षेत्र के गांव कांधला देहात में लंबे समय से नालियां पूरी तरह चोक होने के कारण हर बारिश में भयंकर जलभराव हो जाता है। मुख्य सड़क से लेकर गली-मोहल्लों तक घुटने-घुटने पानी जमा हो रहा है, जिससे लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार ब्लॉक और ग्राम पंचायत अधिकारियों से लिखित-पत्र देकर शिकायत की गई, लेकिन आज तक सफाई कर्मचारियों की कोई टीम नहीं पहुंची। नतीजतन, गंदी पानी में कीचड़ और बदबू से मच्छर पनप रहे हैं, जिससे डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। महिलाएं और बच्चे सबसे ज्यादा परेशान हैं। स्कूल जाने वाले बच्चे कीचड़ भरे रास्तों से होकर गुजरने को मजबूर हैं। दुकानदारों का भी कारोबार प्रभावित हो रहा है।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के अंदर नालियों की सफ...