शामली, मई 2 -- थाना क्षेत्र के कांधला देहात नईबस्ती में रात के समय मकान का दरवाजा खुलवाकर का कई लोगों ने परिवार पर हमला बोल दिया। हमले में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित व्यक्ति ने उपचार करने के बाद घटना के संबंध में अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। थाना क्षेत्र के गांव कांधला देहात नई बस्ती निवासी बानो पत्नी नदीम ने पुलिस को तहरीर देते बताया कि चार दिन पूर्व रात के समय अपने परिवार के साथ घर में सो रही थी। मध्य रात्रि के समय अज्ञात चार लोग जबरन घर में घुस गए और परिवार पर लाठी डंडो व धारदार हथियार से हमला कर दिया। बेटा समीर, शेरखान , नवील, मोनू , पति नदीम को भी बुरी तरह से मारा पीटा सभी को गम्भीर रुप घायल हो गये। परिवार के लोगों ने हमलावरो से जान बचाने के लिए शोर शराबा किया तो ग्रामीण मदद के लिए मौके पर ...