शामली, नवम्बर 8 -- कांधला। थाना समाधान दिवस पर पहुंचकर एसपी शामली ने फरियादियों की समस्या सुनी तथा संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। समाधान दिवस पर तीन शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से दो का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शनिवार को थाना प्रांगण में आयोजित थाना समाधान दिवस में एसपी एनपी सिंह ने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। इस दौरान प्राप्त 3 शिकायतों में से 2 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष शिकायतों पर तत्काल जांच के आदेश जारी किए गए। एसपी सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का शीघ्र और पारदर्शी तरीके से समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि आमजन को न्याय मिल सके। समाधान दिवस के दौरान कांधला थाने में बड़ी संख्या में ग्रामीण और शहरी निवासी अपनी परेशानियों लेकर पहुंचे।...