शामली, अगस्त 6 -- कांधला। थाना क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को कुत्तों ने हमला कर 10 लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगवाया। आवारा कुत्तों ने कांधला के शिवम, अर्जुन, जैतून व खातून और जसाला गांव के हरिओम व सागर, नानुपुरी के मोनू व अमित और सिमरन निवासी गांव नाला समेत 10 लोग को हमला कर घायल कर दिया। पीड़ितों में कुछ स्कूली बच्चे भी शामिल हैं। लोगों ने नगर पंचायत और प्रशासन से अपील कि आवारा कुत्तों को पकड़वाया जाए। कुत्तों के हमले से लोगों में दहशत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...