बागपत, अगस्त 11 -- अशरफाबाद थल गांव में चार पांच युवकों ने सब्जी विक्रेता की लाठी-डंडों से पिटाई कर पैर तोड़ दिया। घायल ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। कांधला निवासी इस्लाम ने बताया कि वह छोटा पिकअप से गांव-गांव में घूम कर सब्जी बेचने का काम करता है। सोमवार को वह अशरफाबाद थल गांव में सब्जी बेच रहा था। वहीं गली में दो युवक उससे सब्जी खरीदने लगे। युवक छांट छांट कर सब्जी लेने लगे, उसने सब्जी छांटने से मना कर दिया। तो इस पर लाठी डंडों से पिटाई की और डंडा मारकर उसका पैर तोड़ दिया। पुलिस ने घायल सब्जी विक्रेता को बड़ौत सीएचसी में भर्ती कराया जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। घायल सब्जी विक्रेता इस्लाम ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी जिते...