शामली, सितम्बर 21 -- कांधला। थाना क्षेत्र के गांव मलकपुर रोड स्थित जंगल में बीते गुरुवार रात अज्ञात चोरों ने चार किसानों के नलकूपों को निशाना बनाया। चोर नलकूप से केबल, स्टार्टर, कृषि यंत्र और कीटनाशक चुराकर ले गए, जिससे किसानों में रोष व्याप्त है। पीड़ित किसानों ने अमित कुमार पुत्र रतन सिंह निवासी कांधला के नलकूप से केबल, स्टार्टर और कृषि यंत्र चोरी हुए, गौरव सैनी पुत्र देशपाल निवासी मोहल्ला शेखजादगान, कांधला के नलकूप से केबल और कृषि यंत्र चोरी कर लिए गए, रजत सैनी पुत्र धर्मपाल निवासी मोहल्ला शेखजादगान, कांधला के नलकूप से केबल, कृषि यंत्र और लगभग 8 लीटर कीटनाशक चोरी हो गया, सिकंदर पुत्र अय्यूब निवासी मोहल्ला गुजरान, कांधला के नलकूप से केबल चोरी हुई, पीड़ित किसान रजत सैनी ने बताया कि उन्हें सुबह चोरी का पता चला। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूच...