शामली, अक्टूबर 29 -- कांधला। खण्ड विकास क्षेत्र के गांव मुस्तफाबाद गौर गरीबा मार्ग में पिछले कई वर्षों से जलभराव और गंदगी की समस्या ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। मार्ग के किनारे बने नालों में वर्षों से सफाई न होने के कारण कीचड़, कूड़ा और प्लास्टिक भर गया है, जिससे बारिश का पानी रास्तों पर फैलकर आवागमन ठप कर देता है। ग्रामीण अनवर ने बताया कि यह समस्या लगभग दस वर्षों से चली आ रही है। ग्रामीणों ने कई बार ग्राम प्रधान चमन सिद्दीकी और स्थानीय प्रशासन से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उनका कहना है कि बरसात के मौसम में स्थिति भयावह हो जाती है-सड़कें पूरी तरह जलमग्न हो जाती हैं, जिससे बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोगों का कहना है कि नालों की नियमित सफाई न होने से जलनिकासी बाधित र...