शामली, नवम्बर 20 -- बुधवार सहारनपुर मंडलायुक्त डॉ. रूपेश कुमार ने आयुक्त सभागार में टील फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, इस्सापुर टील विकासखंड कांधला को उत्तर प्रदेश कृषि निर्यात नीति-2023 के तहत 4 लाख रुपये का अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि का चेक सौंपा। कंपनी ने 53.75 हेक्टेयर भूमि को क्लस्टर के रूप में विकसित कर वर्ष 2023-24 में 96.9 मीट्रिक टन बासमती चावल दुबई को सफलतापूर्वक निर्यात किया था। प्रदेश में दूसरी बार किसी फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन (एफपीओ) को निर्यात पर यह प्रोत्साहन राशि मिली है, जो सहारनपुर मंडल के लिए गौरव की बात है। मंडलायुक्त ने कंपनी को भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर अपर आयुक्त (प्रशासन) भानु प्रताप यादव, सहायक कृषि विपणन अधिकारी राहुल यादव, ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक प्रदीप कुमार, निर्...