शामली, अप्रैल 23 -- नगर में विकास प्राधिकरण की टीम ने पहुंचकर अवैध रूप से काटी जा रही दो कॉलोनियों पर जेसीबी मशीन चलाकर अवैध निर्माण कार्यो को ध्वस्त कर कॉलोनी स्वामियों के विरुद्ध नोटिस जारी किया एवं चेतावनी दी कि अगर दोबारा से अवैध रूप से निर्माण किया तो उनके विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी। विकास प्राधिकरण के द्वारा की गई कार्रवाई से अवैध रूप से प्लाटिंग कर रहे भूमाफियाओं में हड़कंप मचा रहा। नगर एवं क्षेत्र में भूमाफियाओं ने अपना जाल बिछा रखा है भूमाफियाओं के द्वारा अवैध रूप से कालोनी काटी जा रही है। मंगलवार को मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं कांधला क्षेत्र प्रभारी कविता मीना के निर्देश पर पहुंची विकास प्राधिकरण की टीम ने क्षेत्र के मोहल्ला खेल तालाब वाले मंदिर के निकट कब्रिस्तान वाली सड़क पर अवैध रूप से काटी गई पांच बीघा कॉ...