मुजफ्फर नगर, मार्च 27 -- गुरुवार सुबह थाना क्षेत्र के एलम दिल्ली नेशनल हाईवे मार्ग पावर होटल के निकट एक खेत में व्यक्ति का गोली लगा शव मिलने से हड़कंप मच गया। खेत पर गए किसान ने पुलिस को मामले की सूचना देकर मौके पर बुला लिया। सूचना पाकर पुलिस व फॉरेंसिक टीम भी जांच के लिए मौके पर पहुंच गई। दोनों टीमों ने मौके पर जाकर घटनास्थल की गंभीरता से जांच पड़ताल की तथा शव की पहचान कराने का प्रयास किया। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया व्यक्ति की मौत गोली लगने से हुई है। हत्या आरोपियों ने शव को खेत में लाकर जलाने का प्रयास किया। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...