संतकबीरनगर, अप्रैल 17 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष सतविंदर पाल जज्जी ने जिलाधिकारी से मिलकर कांदू समाज का जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए पत्र सौंपा। उन्होंने अपने मांग पत्र में कहा कि कांदू समाज का जाति प्रमाण पत्र खलीलाबाद तहसील से निर्गत नहीं किया जा रहा है जिससे कांदू समाज के लोग परेशान हैं। जबकि 2024 तक निर्गत किया जाता था। वहीं तहसीलदार के मनमानी रवैया के कारण लोग काफी परेशान हैं। इस दौरान विनोद अग्रहरि, नन्दलाल कसौधन सहित कई लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...