पलामू, अगस्त 5 -- मेदिनीनगर। शहर थाना क्षेत्र के कांदू मोहल्ला वर्मा चौक के समीप सोमवार की रात में 29 वर्षीय युवक सतीश कुमार ने खुद को घर में बंद कर आत्महत्या कर ली। उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। मेदिनीनगर टीओपी-2 प्रभारी राकेश कुमार सिंह, घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया। राकेश कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों के अनुसार मानसिक तनाव में आकर युवक ने आत्महत्या कर ली है। पिता की मौत के बाद वह मानसिक तनाव में रहता था। सोमवार की रात में वह खुद को कमरे में बंद कर लिया था। परिवार के लोग जब दरवाजा खुलवाने पहुंचे पर वह दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़कर शव को बरामद किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...