गया, जुलाई 14 -- आमस पंचायत उपचुनाव में पथरा गांव निवासी वार्ड सदस्य वीरेंद्र पासवान की पत्नी कांति देवी निर्विरोध पंचायत समिति सदस्य चुनी गईं। बीडीओ नीरज कुमार राय ने उन्हें सोमवार को प्रमाणपत्र सौंपा। कांति देवी ने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की। पूर्व पंसस अरुण पासवान की सरकारी नौकरी में जाने से यह पद रिक्त हुआ था। उनके स्थान पर कांति देवी और भूतपूर्व पंसस गणेश पासवान ने नामांकन किया था, लेकिन सामाजिक सहमति के बाद गणेश पासवान ने नामांकन वापस ले लिया। विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने कांति देवी को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...