नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की रोमांटिक कॉमेडी सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी 2 अक्टूबर को थिएटर में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को लेकर ऑडियंस एक्साइटेड है। फिल्म में वरुण धवन, जाह्नवी कपूर के अलावा सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, अक्षय ओबेरॉय और मनीष पॉल भी अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे। हल्की-फुल्की कॉमेडी और रोमांस से भरपूर यह कहानी दो जोड़ों के इर्द-गिर्द घूमती है। खास बात ये है कि जिस दिन वरुण की ये फिल्म आ रही है उसी दिन कन्नड़ फिल्म कांतारा रिलीज हो रही है। दोनों फिल्मों के क्लैश पर वरुण धवन ने रिएक्शन दिया है।वरुण धवन का रिएक्शन 2 अक्टूबर को ही ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा: चैप्टर 1 रिलीज हो रही है। पहली फिल्म को मिली जबरदस्त सफलता के बाद फैंस प्रीसीक्वल का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में दो बड़ी फिल्मों के बीच की टक्...