चतरा, अगस्त 5 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। पिछले छह साल से फरार आरोपी मगध से प्रभावित मासीलौंग निवासी तुलसी गंझू के घर टंडवा पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट के निर्देश पर इश्तेहार चिपकाया है। बताया गया कि टंडवा थाना कांड संख्या 90/18 में सीएलए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। जिसमें तुलसी गंझू आरोपी है, जो पुलिस के नजरों से फरार है। इस मामले में सब इंस्पेक्टर रामजी सिंह ने उसके घर में ग्रामीणों के बीच इश्तेहार चिपकाया है। बताते चलें कि तुलसी गंझू इस कांड में अबतक फरार है लिहाजा घर कुर्क करने की प्रक्रिया पुलिस ने शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...