खगडि़या, सितम्बर 22 -- अलौली। एक प्रतिनिधि हरिपुर पावर सव स्टेशन के कर्मी के साथ ग्रामीणों द्वारा की गई मारपीट, तालाबंदी व बंधक बनाने के मामले में किांड दर्ज होने से विभाग के स्टाफ के बीच दहशत का माहौल व्याप्त है। वहीं ग्रामीण स्तर पर भी दहशत है कि कांड में सिमराहा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य कुमार गौरव को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पर, 15 से 20 सहयोगी को साथ में दिखाया गया है। अब पुलिस अपने अनुसंधान के माध्यम से किसी को भी उक्त कांउ में नाम जोड़ सकती है। जिसकारण दोनों पक्ष में जहां भय का माहौल देखा जा रहा है। वहीं ग्रामीण स्तर पर चर्चा का विषय है कि गत 17 सितंबर को उक्त घटना हुई। वही 18 सितंबर की सुबह बिजली आपू्त्तित बहाल हुई तब से 21 सित्ंबर तक बिजली आपू्त्तित अच्छी रही है। जबकि आंधी व बारिश भी आयी। 33 के वी में तकनीकी खराबी भी आयी, फ...