जहानाबाद, मई 25 -- घोसी, निज संवाददाता। घोसी थाना की पुलिस ने अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ददन प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर सौरभ कुमार नामक व्यक्ति को परावन गांव से गिरफ्तार कर लिया। वहीं ढोंगरा गांव से शंभू मांझी नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...