समस्तीपुर, सितम्बर 19 -- समस्तीपुर। एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बुधवार की देर शाम नगर थाना पहुंचकर विभिन्न कांडों की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी मामलों के त्वरित और निष्पक्ष निष्पादन पर विशेष बल दिया। बैठक में उपस्थित नगर थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव और अन्य पदाधिकारियों को एसपी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी कांड के अनुसंधान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि हर मामले की जांच निर्धारित समयसीमा के अंदर पूरी होनी चाहिए ताकि पीड़ितों को समय पर न्याय मिल सके और अपराधियों पर नकेल कसी जा सके। एसपी ने विशेष रूप से लंबित कांडों की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली और अनुसंधानकर्ताओं से केस डायरी का अद्यतन विवरण मांगा। साथ ही उन्होंने गंभीर कांडों की प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने थाने में पदस्थापित प...