नई दिल्ली, अप्रैल 17 -- इरफान खान के बेटे बाबिल का कुछ दिनों पहले हुमा कुरैशी के साथ वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में हुमा, बाबिल को लेकर बोलती हैं कि मैं इस लड़के को थप्पड़ मार दूंगी। उस वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस ने हुमा को काफी ट्रोल किया और नेगेटिव कमेंट्स भी किए कि उन्होंने बाबिल के साथ गलत बिहेव किया। अब बाबिल ने उस वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया है।क्या बोले बाबिल बाबिल बोलते हैं कांड कर दिया तुम लोगों ने परसो। क्यों ऐसे फालतू में? क्या था वो? अजीब सा था वो...बहुत बुरा लगा, सच में। बाबिल की बात सुनकर कुछ लोगों ने उनसे माफी भी मांगी।बाबिल के डिप्रेशन पर बोली थीं मां बता दें कि कुछ दिनों पहले बाबिल की मां सुतापा सिकंदर ने बताया था कि बाबिल डिप्रेशन में हैं क्योंकि उनके पिता से उनका कम्पैरिजन होता है। उन्होंने कहा था, बाबिल पर काफी ...