आदित्यपुर, जनवरी 15 -- गम्हरिया, संवाददाता। जमशेदपुर से सटे कांड्रा के प्रसिद्ध व्यवसायी देबू अग्रवाल के लापता पुत्र मनीष अग्रवाल (29 वर्ष) का चार वर्ष बाद भी सुराग नहीं मिल सका है। वह 23 सितंबर 2021 की शाम से लापता हो गया था। एसआईटी भी आज तक उसे ढूंढ नहीं पायी। व्यवसायी देबू अग्रवाल की कांड्रा में दुर्गा क्लॉथ स्टोर के नाम से कपड़े की दुकान है। इस संबंध में कांड्रा थाना में एक एफआईआर भी दर्ज हुई थी। एफआईआर के अनुसार मनीष अग्रवाल 23 दिसंबर 2021 को अपने पिता देबू अग्रवाल को दंत चिकित्सक के पास जाने की बात कह आदित्यपुर के लिए निकला था। पिता ने जब शाम साढ़े चार बजे के आसपास फोन किया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला। रात्रि 10 बजे तक इंतजार के बाद भी मनीष घर नहीं लौटा तो सभी जगहों पर खोजबीन की और कांड्रा थाना को सूचना दी। धरना-प्रदर्शन तक हुआ था ...