आदित्यपुर, नवम्बर 7 -- कांड्रा में गुरुवार की रात को चोरों ने साधन महंती के दूकान मे रखे सामानों पर हाथ साफ कर दिया। इस घटना में करीब दस हजार की सामग्री की चोरी हुईहाई। महंती ने बताया कि यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी दो बार चोरी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि गुरुवार की दुकान बंद करके घर चले गये। सुबह गुमटी का ताला टूटा हुआ था। दुकान में रखे सामान बिखरे हुए थे। उन्होंने बताया कि गल्ले में नगद 500 के साथ करीब 10 हजार का सामान लेकर चोर चलते बने। कांड्रा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू ने चोरी की स्थल की जांच की। बताया गया कि पुलिस प्रशासन की ओर से शांति समिति की बैठक में व्यापारियों को दुकानो और आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील कर चुके हैं, परंतु कही भी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाया गया है। गरीब दुकानदार जो गुमटी चला कर अपने परिवार का पाल...