आदित्यपुर, सितम्बर 6 -- ग़म्हरिया।कांड्रा में राज्य का सबसे बड़ा रावण दहन होगा। इसकी ऊंचाई करीब 70 फीट से अधिक होगा। कांड्रा के एसकेजी मैदान में रावण दहन का सबसे बड़ा कार्यक्रम आयोजित होने से करीब एक लाख से अधिक लोग यहां जुटते हैं। इस वर्ष आयोजित होने वाले रावण दहन कार्यक्रम को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कमेटी का भी पुनर्गठन किया गया। कांड्रा सेवा सदन में रावण दहन कमेटी की बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। बैठक में सर्वसम्मति से लाल बाबू महतो को कमेटी का अध्यक्ष, राम महतो को उपाध्यक्ष, दिलीप दे को सचिव, राजकिशोर महतो को महासचिव, बीरू घटवारी, दशरथ रजक, बम्बल दास, मनीष प्रसाद, राहुल रजक, उमाकांत महतो को सह सचिव, सूरज रजक, बादल गोराई व विक्की रजक को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। अध्यक्ष लाल बाबू ने बताया कि इस वर्ष भी...