आदित्यपुर, सितम्बर 1 -- ग़म्हरिया।कांड्रा में रविवार की रात को चोरों ने एक साथ कई छिटपुट चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। इस दौरान कांड्रा पुराना पोस्ट ऑफिस स्थित शीतल महंती की गुमटी, छुटु गोराई की खैनी दुकान, कांड्रा स्टेशन चौक के समीप गणेश प्रसाद का पानी आपूर्ति करने वाले टेम्पो से लोहे का बत्ता भी चुरा लिया। शीतल महंती की गुमटी से गुटखा चॉकलेट और कुछ सामान, छोटू गोरी की खान की दुकान से खैनी की पुड़िया की चोरी की गई है। कांड्रा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू ने चोरी की स्थल की जांच शुरू कर दी है। बताया गया कि पुलिस प्रशासन की ओर से शांति समिति की बैठक में व्यापारियों को दुकानों और आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील कर चुके हैं, परंतु स्थिति कहीं भी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाया गया है। इस क्षेत्र के लोगों का कहना है कि कांड्रा में नशाखोरी क...