आदित्यपुर, फरवरी 15 -- गम्हरिया। कांड्रा पंचायत अंतर्गत लाहकोठी बजरंगबली मंदिर के समीप समाजसेवी डॉक्टर जोगेंद्र प्रसाद महतो के नेतृत्व में मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया गया। समारोह की शुरुआत माता-पिता के स्वागत के साथ हुई। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने तिलक एवं पुष्पमाला से अभिभावकों का अभिवादन किया। बच्चों एवं अभिभावकों ने गायन, नृत्य आदि की प्रस्तुति दी। समाजसेवी डॉक्टर जोगेंद्र प्रसाद महतो ने कहा कि संस्कार से युक्त शिक्षा ही सर्वश्रेष्ठ शिक्षा है। कांड्रा स्टेशन मास्टर एन के पांडेय और स्टेशन प्रबंधक सुकेश कुमार ने कहा कि आधुनिक भौतिकवाद युग में हम सनातन संस्कृति एवं उनके मूल्यों को भूलते जा रहे हैं। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों में माता पिता व अपने बड़ों के प्रति आदर एवं सम्मान की भावना को प्रकट करना है। वहीं इस आयोजन का लोगों ने काफी सराहन...