आदित्यपुर, फरवरी 18 -- गम्हरिया। कांड्रा में बुजुर्ग विजय वार्ष्णेय पर अनिल गुप्ता ने अचानक हमला कर दिया। इस घटना में विजय वार्ष्णेय घायल हो गया। बताया गया कि इस बीच वार्ष्णेय का पुत्र मौके पर आया और हमलावर को पकड़ लिया। मगर हमलावर ने उसपर भी हमला कर दिया और उसके साथ भी मारपीट की। इस हमले में वार्ष्णेय खून से लतपथ हो गए। मौका देखकर हमलावर फरार हो गया। घायल बुजुर्ग को गम्हरिया स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। इस मामले में अनिल पर कांड्रा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने अनिल को जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...