आदित्यपुर, मई 13 -- गम्हरिया। आनन्द मार्ग के संस्थापक श्री श्री आनन्दमूर्ति जी का 104वाँ जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया.l कांड्रा स्थित आनन्द मार्ग आश्रम में आनन्द पूर्णिमा को आयोजित कार्यक्रम में आनन्दवाणी का पाठ, जरूरतमंदों के बीच साड़ी धोती का वितरण किया गया। इस मौके पर भुक्ति प्रधान गोपाल बर्मन ने कहा कि वैशाखी पूर्णिमा के दिन गुरु श्री श्री आनंदमूर्ति जी का जन्म 1921 में बिहार के जमालपुर में एक साधारण परिवार में हुआ था। परिवार का दायित्व निभाते हुए वे सामाजिक समस्याओं के कारण योग साधना आदि की शिक्षा देने में अपना समय देने लगे। सन 1955 में उन्होंने आनंद मार्ग प्रचारक संघ की स्थापना बिहार के जमालपुर में की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...