आदित्यपुर, अक्टूबर 4 -- ग़म्हरिया।कांड्रा थाना क्षेत्र के आजाद बस्ती में बीती रात हुई चोरी की सामग्री को पुलिस ने उसी बस्ती के संजय उर्फ तिर्की के घर से बरामद की है। बताया गया कि आजाद बस्ती निवासी दिनेश मंडल के घर में देर रात अज्ञात चोरों ने एक कूलर समेत अन्य कीमती सामग्रियों की चोरी कर ली। इस घटना से लोगों में दहशत कायम हो गया। घटना की सूचना के बाद आसपास के लोग वहां एकत्रित हो गए। इस घटना को अंजाम देने का शक होने पर ग्रामीणों ने आज़ाद बस्ती निवासी संजय उर्फ तिर्की पर नजर रखना शुरू कर दिया। इस दौरान जब कुछ लोगों ने उसके घर की खिड़की से झांका तो चोरी किया गया कूलर अंदर देख पुलिस को सूचना दी। इसके बाद आरोपी को पकड़ कर कांड्रा थाना को पुलिस को सुपुर्द कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले गई। कांड्रा थाना प्रभारी व...