आदित्यपुर, जुलाई 24 -- ग़म्हरिया।कांड्रा मुख्य मार्ग स्थित बाजार में एक कपड़े की दुकान में गुरुवार की सुबह अचानक आग से अफरा-तफरी मच गई। दुकान से धुआं निकलता देख स्थानीय लोगों ने कांड्रा थाना पुलिस और आधुनिक पावर कंपनी को सूचना दी। घटना के तुरंत बाद आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरी बिल्डिंग धुएं से भर गई। बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल पर रह रहे परिवार के लोग भी दहशत में पड़ गए। स्थानीय लोगों की मदद से बगल की बिल्डिंग की छत के रास्ते उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया। आधुनिक कंपनी का अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। बताया जाता है कि दुकान लाहकोठी निवासी बिपिन प्रसाद गुप्ता का है। इस घटना में लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...