धनबाद, सितम्बर 11 -- महुदा, प्रतिनिधि। कांड्रा पंचायत में स्वास्थ्य सहिया के चयन हेतु बुधवार को ग्राम सभा का आयोजन मुखिया रिंकु देवी की अध्यक्षता में हुआ। ग्राम सभा में दर्जनों की संख्या में महिला पुरुष पहुंचे। पंचायत में दो स्वास्थ्य सहिया का चयन ग्राम सभा से किया गया। जिसमें दास टोला, हरिजन टोला, मिश्रा टोला, पुराना हरिमंदिर टोला एवं पुराना मस्जिद टोला से एक स्वास्थ्य सहिया का चयन हुआ। यहां से तीन आवेदन प्राप्त किए गए। नया मस्जिद टोला कांड्रा एवं कल्याणपुर से दस आवेदन प्राप्त हुआ। ग्राम सभा में सर्वसम्मति से अहर्ता को पूर्ण करने वाली योग्यताधारी महिला संध्या देवी एवं लक्ष्मी देवी का चयन किया गया। इस अवसर पर बीटीटी बलदेव महतो ने सहिया के कार्यो की विस्तृत जानकारी देते हुए सभा की समाप्ति की। ग्राम सभा के चयन समिति में मुखिया रिंकु देवी, स...