आदित्यपुर, अगस्त 19 -- गम्हरिया। मारपीट एवं दहेज प्रताड़ना से तंग महिला ने अपने पति व ससुराल वालों के खिलाफ कांड्रा थाना में एफआईआर दर्ज करायी है। जानकारी के अनुसार महिला की शादी हरियाणा के रोहतक निवासी युवक से दो वर्ष पूर्व हुई है। उसके कुछ दिन बाद से ही पति व ससुराल वाले दहेज के नाम पर प्रताड़ित करते आ रहे हैं। जुलाई माह में उसे ससुराल से मारपीट कर निकाल दिया गया, जो फिलहाल अपनी मायके में रह रही है। पति व ससुराल वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...