आदित्यपुर, अक्टूबर 9 -- ग़म्हरिया।उपायुक्त के निर्देशानुसार उत्पाद अधीक्षक सौरभ तिवारी के पर्यवेक्षण में कांड्रा थाना अंतर्गत मोहनपुर जंगल एवं रायपुर गांव में अवैध शराब अड्डों पर उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी में 80 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद कर विधिवत जब्त किया गया तथा 11 सौ किलोग्राम जावा महुआ को नष्ट किया गया। अड्डा संचालकों की पहचान मोटू टुडू एवं जयपाल हांसदा के रूप में की गई है। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत अभियोग दर्ज कर गिरफ्तारी हेतु आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। अधीक्षक, उत्पाद ने बताया कि जिले में अवैध शराब निर्माण, परिवहन एवं बिक्री पर रोक लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में सभी प्रखंडों एवं थाना क्षेत्रों में सतत गश्ती एवं छापेमारी अभियान संचालित कि...