धनबाद, सितम्बर 28 -- चासनाला। झरिया-सिन्दरी मुख्य मार्ग के कांड्रा डीवीसी के समीप शनिवार की सुबह सिन्दरी से झरिया की ओर आ रहा ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें दो महिला सहित छह लोग घायल हो गए। जिसमें दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है। चासनाला सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद घायल पूजा कुमारी व पीयूष गुप्ता को धनबाद एसएनएमसीएच रेफर कर दिया गया। घायल पुजा कुमारी (26)झरिया किड्स गार्डेन स्कूल में शिक्षका है। वह बीआईटी सिन्दरी अपने घर से स्कूल जा रही थी। जबकि पीयूष गुप्ता (19)कतरास का रहने वाला बताया जाता है। स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को ऑटो को खड़ाकर उसी में बैठकर चासनाला सीएचसी में ले गए। जहां पर सभी घायलों का इलाज किया गया। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि पाथरडीह की ओर से आ रही एक मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में सिन्दरी की ओर से आ रही ...