आदित्यपुर, मार्च 9 -- गम्हरिया। कांड्रा एसकेजी क्लब में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर समाज को अव्वल महिलाओं को सम्मानित किया गया। पर्यावरण गतिविधि संरक्षण की ओर से आयोजित कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र देकर महिलाओं को किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी डॉ. जोगेंद्र प्रसाद महतो ने कहा कि महिलाओं का अधिकार, समानता और क्षेत्र के विकास में योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना ही मकसद है। कांड्रा स्टेशन प्रबंधक सुकेश कुमार और कांड्रा स्टेशन मास्टर एनके पांडेय ने कहा कि महिला दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य समाज में महिलाओं की भूमिका को स्वीकार करना है। महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों और असमानताओं को उजागर कर उन्हें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस अवसर पर शिक्षिका एवं कॉर्डिनेटर जोबा दास...