आदित्यपुर, नवम्बर 25 -- ग़म्हरिया। आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तीसरे दिन सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत प्रखंड के तीन पंचायतों में शिविर लगाया गया। इन शिविरों में मंईया सम्मान योजना के लाभुकों की भीड़ उमड़ पड़ी है। प्रखंड के कांड्रा, डुमरा एवं मुड़िया में आयोजित शिविर में सोमवार को आम लोगों की काफी भीड़ रही। इसमें सर्वाधिक मंईया सम्मान योजना के लाभुकों के आवेदन प्राप्त हुए। कांड्रा में 594 में 330 आवेदन सिर्फ मंईया सम्मान योजना का प्राप्त हुआ। उसी प्रकार डुमरा में 677 में 387 एवं अबुआ आवास के 119 एवं मुड़िया में 517 में 331 आवेदन सिर्फ मंईया सम्मान योजना के प्राप्त हुए। इस दौरान अन्य योजनाओं के अधिकांश आवेदनों को मौके पर ही निष्पादन किया गया। सेवा का अधिकार सप्ताह के इस शिविर का कांड्रा में बीडीओ सह सीओ प्रवीण कुमार एवं मुख...