विकासनगर, अक्टूबर 19 -- श्री गुरु राम इंटर कॉलेज भाऊवाला में 17 से 19 अक्तूबर तक आयोजित जनपद स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज कांडोई भरम, चकराता की तनु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए व्यक्तिगत स्पर्धा में चैंपियनशिप अपने नाम की। उन्होंने आठ सौ मीटर, 15 सौ मीटर और तीन हजार मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल किए। विद्यालय के छात्रों ने कुल 18 पदक जीते। कॉलेज के उमेश ठाकुर (अंडर-19) ने त्रिकूद, अनीता (अंडर-17) ने लंबी कूद और त्रिकूद दोनों में स्वर्ण पदक हासिल किया। किरन (अंडर-19) ने लंबी कूद में स्वर्ण और त्रिकूद में रजत पदक प्राप्त किया। सृष्टि (अंडर-19) ने ऊंची कूद में स्वर्ण पदक हासिल कर विद्यालय का मान बढ़ाया। विद्यालय के खिलाड़ियों ने कुल 18 पदक अपने नाम किए। इससे पूर्व क्वासी में हुई ब्लॉक स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भी...