जहानाबाद, जून 27 -- जहानाबाद। जिले में संगीन व सामान्य कांडों में फरार अभियुक्त, आरोपित और शराब के कारोबारियों को गिरफ्तार करने के लिए एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को विशेष निर्देश दे रखा है। इस निर्देश के आलोक में ही बुधवार की देर रात तक छापेमारियां की गई जिसमें 13 लोग गिरफ्तार किए गए। गुरुवार को एसपी विनीत कुमार के हवाले से यह जानकारी दी गई। बताया गया है कि पकड़े गए लोगों में 11 लोग विभिन्न के मामलों के आरोपित हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। दो व्यक्ति की गिरफ्तारी शराब के मामले में की गई है। छापेमारी के क्रम में ही पांच लीटर महुआ शराब जप्त की गई और करीब 80 किलो जावा महुआ नष्ट किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...