जहानाबाद, अगस्त 5 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। फरार अभियुक्तों एवं शराब के धंधेबाजों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार की देर रात तक पुलिसकर्मियों ने छापेमारी कर शराब बनाने व बेचने के अड्डे पर छापेमारी कर जावा महुआ नष्ट किया। इस दौरान पांच लोगों की गिरफ्तारी की गई। मंगलवार को इसकी आधिकारिक पुष्टि की गई है। खबर के अनुसार शराब के धंधेबाजों ने ग्रामीण इलाके के खेत - बधार व टोले में महुआ शराब बनाने की तैयारी की थी। विधि - व्यवस्था को लेकर सर्च अभियान के दौरान ड्रम और जर्किनों में छुपाकर रखा हुआ तकरीबन 75 किलो जावा महुआ मिला जिसे नष्ट किया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नगर थाने की पुलिस ने होरिलगंज मोहल्ला के निवासी ऋषभ भारद्वाज की गिरफ्तारी की। इसके खिलाफ थाने में आपराधिक मामला दर्ज था। नगर थाने की पुलिस ने उमेश नट को भी पकड़ा। इ...