जहानाबाद, मई 10 -- जहानाबाद। कलेक्टेट परिसर स्थित ग्राम प्लेक्सभवन में शनिवार को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को लंबित कांडों में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही विधि- व्यवस्था, अपराध नियंत्रण की दिशा में पूरी तरह सजग रहने को भी निर्देशित किया गया। बताया गया है कि मासिक क्राइम मीटिंग में शराब का धंधा करने वाले और अवैध खनन में शामिल लोगों के विरुद्ध अभियान तेज करने के भी निर्देश दिए गए। एसपी ने थानावार दर्ज आपराधिक मामलों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और उसे संबंधित कई निर्देश दिए। फोटो- 10 मई जेहाना- 24 कैप्शन- शहर स्थित कलेक्टेट परिसर में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करते एसपी अरविंद प्रताप सिंह।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...