जहानाबाद, सितम्बर 27 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। कांडों में वांछित व शराब के धंधेबाजों को पकड़ने के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा शुक्रवार की देर रात तक की गई छापेमारी में छह लोग गिरफ्तार किए गए। करीब एक क्विंटल जावा महुआ नष्ट किया गया। एक भट्ठी तोड़ी गयी और 50 लीटर शराब जब्त की गई। पकड़े गए लोगों में शराब के मामले में चार लोग हैं। इसमें एक शराब का धंधा करने और तीन लोग पीने के आरोप में पकड़े गए हैं। खबर के अनुसार काको थाने की पुलिस ने पप्पू कुमार, शकुराबाद थाने की पुलिस ने गोरख चौधरी, मखदुमपुर थाने की पुलिस ने शमशेर आलम, कल्पा थाने की पुलिस ने गनर कुमार और बराबर थाने की पुलिस ने दुलारचंद मांझी की गिरफ्तारी की। बताया गया है कि दशहरा पर्व को लेकर जिले के शहरी और ग्रामीण इलाके में सघन अभियान चलाया जा रहा है। शराब के धंधेबाजों पर नजर रखी जा रही है।...