बगहा, अप्रैल 27 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। एसपी सुशांत कुमार सरोज ने थानाध्यक्षों के साथ लूट, डकैती व पोक्सो एक्ट के मामले की समीक्षा की। इस दौरान एसपी ने कांडों के अनुसंधान कर्ताओ को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए लंबित मामलों के निष्पादन का निर्देश दिया। मामलों में त्वरित जांच पड़ताल करते हुए केस में नामजद अभियुक्त के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए केश का डिस्पोजल करने का आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही लंबे समय से फरार चल रहे अभियुक्तों गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करें। यदि इसके बावजूद सफलता नहीं मिलने पर अभियुक्तों के विरुद्ध इश्तेहार, कुर्की, जप्ती वारंटों को जारी कर उन्हें गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया। ताकि समय से कांडों का डिस्पोजल किया जा सके। उन्होंने कहा कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही एवं शिथिलता बरतने पर संबंधित पुलिस पदाधिकारी के ...