गढ़वा, जून 20 -- कांडी। प्रखंड मुख्यालय स्थित सब्जी बाजार में जलजमाव से स्थिति नारकीय हो गयी है। हल्की बारिश ने व्यवस्था की पोल खोल दी है। बाजार क्षेत्र में जलजमाव से लोगों का आना-जाना मुश्किल हो रहा है। लोगों को कीचड़ और पानी में घुसकर आना जाना पड़ रहा है। बाजार क्षेत्र में पानी निकास की व्यवस्था होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बताया गया कि कर्पूरी चौक से भवनाथपुर तक सड़क का निर्माण के समय संवेदक ने नाली का निर्माण किया था लेकिन गलत निर्माण से लोगों का जीना दूभर हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...