गढ़वा, मार्च 27 -- कांडी, प्रतिनिधि। वर्षों बाद भी कांडी बाजार की 78 डिसमिल सरकारी भूमि से अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका। प्रखंड में जो भी पदाधिकारी आए कमोबेश सभी ने कांडी बाजार से अवैध अतिक्रमण को हटाने को लेकर कागजी प्रक्रिया अवश्य शुरू किये लेकिन उसे अमलीजामा नहीं पहना सके। अबकी बार लगभग 65 लोगों को नोटिस थमाया गया लेकिन उसके बाद आगे की कार्रवाई नहीं हुई। प्रखंड के लोग यह नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर अंत में जाकर अतिक्रमण हटाओ अभियान को ठंडे बस्ते में क्यों डाल दिया जाता है। जिला के अन्य दूसरे प्रखंडों में लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चलती है लेकिन कांडी इकलौता ऐसा प्रखंड है जहां पर अतिक्रमण हटाने को लेकर शासन प्रशासन पूर्ण रूप से मौन हो जाते हैं। राजनीतिक दबाव या प्रशासनिक दबाव या कुछ अन्य कारणों से कांडी का अतिक्रमण आज तक नहीं हटा। म...