गढ़वा, सितम्बर 27 -- कांडी, प्रतिनिधि। अंचलाधिकारी राकेश सहाय ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि शनिवार को कांडी मुख्य सड़क से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होगी। सीओ ने कहा कि पर्व त्यौहार के मौके पर प्रखंड मुख्यालय का मुख्य सड़क पर इन दिनों जाम लगना आम बात हो गया है। मुख्य सड़क के दोनों तरफ बेतरतीब खड़े वाहनों, जहां मन वहां ऑटो खड़ा कर देना, बस बीच बाजार में गाड़ी खड़ा करके सामान और पैसेंजर को उतारना-चढ़ाना, दुकानों के सामने खड़े मोटरसाइकिलों से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। शनिवार को थाना प्रभारी व पुलिस बल के साथ सड़कों को जाम करने वाले वाहनों और दुकानदारों के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया जाएगा ताकि पर्व त्यौहार के मौके पर श्रद्धालुओं को कोई असुविधा नहीं हो। दुकानदारों को अपनी आदत बदलनी होगी क्योंकि रोजी-रोटी के नाम पर मनमानी करने और लोगों को परेश...