जमशेदपुर, जुलाई 20 -- सीतारामडेरा थाना क्षेत्र से पकड़े गए कांडी गिरोह के मास्टरमाइंड समीर को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी में है। पुलिस ने इस संबंध में अदालत में रिमांड की अर्जी दाखिल कर दी है। समीर और उसके गिरोह के दो अन्य सदस्यों से अबतक हुई पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि यह गिरोह सिर्फ ठगी ही नहीं बल्कि व्यापारियों को टारगेट कर ब्लैकमेलिंग और वसूली जैसे गंभीर अपराधों में लिप्त था। कारोबारी ने दिए थे पैसे पुलिस सूत्रों के अनुसार, समीर हाल ही में जेल से छूटकर बाहर आया था। जेल से निकलते ही उसे एक कथित कारोबारी ने दोबारा गिरोह सक्रिय करने के लिए 14 लाख का चेक और एक कार देने का वादा किया था। इसके एवज में उसे शहर के छोटे-बड़े व्यापारियों को निशाना बनाना था। गिरोह की रणनीति यह थी कि पहले...