विकासनगर, सितम्बर 12 -- चकराता तहसील के अंतर्गत कांडीधार-रेटाड़-हिवाई मोटर मार्ग बीते दो माह से भारी मलबे के कारण पूरी तरह अवरुद्ध है। जिससे स्थानीय ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। यह मोटर मार्ग करीब 12 गांवों को जोड़ने वाली प्रमुख कड़ी है। मार्ग बंद होने से स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को आवागमन में गंभीर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीण विरेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि यह मोटर मार्ग कांडीधार, खोलरा, रेटाड़ हिवाई समेत कुल 12 गांव, मजरों को जोड़ता है जो लगभग एक माह से बंद पड़ा है। इस संबंध में उन्होंने नौ जुलाई को शिकायत सीएम पोर्टल पर दर्ज कराई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। इसके अलावा लोक निर्माण विभाग को भी कई बार दूरभाष पर अवगत कराया गया, बावजूद विभाग ने मार्ग दुरुस्त करने की दिशा...