बागेश्वर, सितम्बर 15 -- कमस्यार महोत्सव समिति की बैठक में सोमवार को महोत्सव की तिथि तय की गई। इस बार महोत्सव 19 से 21 दिसंबर तक मनाया जाएगा। महोत्सव को अन्य सालों से भव्य बनाने पर जोर दिया गया। इस दौरान नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित किया। इंटर कॉलेज देवतोली में सोमवार को हुई बैठक में निर्वाचित ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्यों का स्वागत किया। कमस्यार महोत्सव समिति के तत्वावधान में पिछले छह वर्षों से महोत्सव हो रहा है। समिति अध्यक्ष विनोद मेहरा ने अध्यक्षता करते हुए बताया कि कमस्यार क्षेत्र का यह एकमात्र ऐसा आयोजन है, जिसके माध्यम से प्रवासी जनों को घर आने का बहाना अपने अपनों से मिलने का अवसर देता है। साथ ही स्थानीय प्रतिभाओं को मंच देने का अवसर भी महोत्सव देता हैं। इस बार महोत्सव क्षेत्रीय जनता के सहयो...